बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव गया: बिहार के पटना जिले के नौबतपुर में 13 मई से बाबा बागेश्वर का दरबार लगेगा लेकिन उनके आगमन से पहले ही बयानबाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Bihar Cooperative Minister Surendra Yadav) के बिगड़े बोल सामने आए हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाबा बागेश्वर को निशाने पर लिया और कई तरह की अभद्र टिप्पणियां की है. हालांकि सहकारिता मंत्री का वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें-Bageshwar Baba: 'कोई.. लाल नहीं है जो बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को रोक दे'.. बोले गिरिराज सिंह
बागेश्वर बाबा पर सहकारिता मंत्री का विवादित बयान:गया में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान सुरेंद्र यादव ने कहा कि- ''अब बागेश्वर बाबा आ रहे हैं. कितना घिनौना काम है, शर्म करो, डूब मरो, अगर बिहार में आकर बेटी, बहन और मां को भूत के नाम पर नचाता है. इनके कार्यक्रम में कपड़ा तक खुल जाता है. शर्म की बात है कि लोग प्रोग्राम देखने जाते हैं. बागेश्वर बाबा की पक्षधर जो पार्टी है, उसकी मां-बेटियां उसमें नहीं जाती हैं.''
'अब जय हनुमान पर राजनीति': सहकारिता मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा का राज आ रहा है. वहीं अब जय श्री राम खत्म हो गया है, जय हनुमान हो रहा है. रामचंद्र जी स्थापित हो गए हैं. अब हनुमानजी बच गए हैं. हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी हनुमान जी की चर्चा कर रहे हैं. चुनाव में हनुमान जी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. बता दें कि सहकारिता मंत्री गया के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा में स्वर्गीय रामचंद्र यादव उर्फ नेताजी की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने लीक से हटकर कई मिनट तक भाषण दिया, जिसमें काफी देर वह बागेश्वर बाबा और पीएम को टारगेट करते रहे.
निशाने पर बागेश्वर बाबा और पीएम: इस कार्यक्रम में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे लेकिन सहकारिता मंत्री को महिलाओं के होने का भी ख्याल नहीं रहा. इस कार्यक्रम उन्होंने कई तरह की अभद्र बातें भाषण में कहीं. इस दौरान उन्होंने चुनाव के समय में हाफ पेंट वाली एक मैडम के चुनाव के समय की भी चर्चा खूब की. यही नहीं उन्होंने लोगों द्वारा मोबाइल में किस करने की भी चर्चा इस दौरान कर डाली. अब सहकारिता मंत्री के भाषण का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पटना में 13 मई से कार्यक्रम: बता दें कि बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम है. 17 मई तक नौबतपुर में हनुमत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी भी तेजी से चल रही है. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि वो बिहार के पटना आ रहे हैं, 'वहां बहुत आनंद आने वाला है.' बागेश्वर बाबा के पटना आगमन को लेकर लगातार सियासत चल रही है.