अलपुझा: पॉपुलर फ्रंट के नेता याहिया थंगल को हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पॉपुलर फ्रंट स्टेट कमेटी के सदस्य याहिया थंगल को अलपुझा के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल ने हिरासत में लिया. उसे रविवार सुबह उसके पैतृक घर त्रिशूर से गिरफ्तार किया गया. याहिया थंगल अलपुझा में पॉपुलर फ्रंट की विवादास्पद रैली का आयोजक था.
अलपुझा में एक रैली में थंगल ने हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं. केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को अलपुझा में 21 मई की रैली के संबंध में कथित भड़काऊ नारेबाजी के संबंध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. केरल पुलिस ने शुक्रवार को पीएफआई की नारेबाजी मामले में 18 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सीपी मुहम्मद बशीर ने मंगलवार को कहा था कि यह नारा आरएसएस के खिलाफ है.