दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ad against Modi govt in US : मोदी सरकार के खिलाफ अमेरिकी अखबार में एड, भारत में मची 'खलबली' - wall street journal ad india

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में मोदी सरकार के खिलाफ एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. यह विज्ञापन ऐसे समय में छापा गया है, जबकि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिकी दौरे पर हैं. इसमें भारत की नकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश की गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार ने इस विज्ञापन पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे भारत की संप्रुभता पर हमला बताया है.

pm modi
जनसभा में पीएम मोदी

By

Published : Oct 16, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : मोदी सरकार के खिलाफ अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में एक विज्ञापन छपा है. इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस एड में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ईडी और देवास से जुड़े अधिकारियों और न्यायपालिका से जुड़े कुछ लोगों पर निशाना साधा गया है. उन्हें 'वॉन्टेड' की तरह दिखाया गया है. विज्ञापन एक एनजीओ द्वारा प्रायोजित किया गया है.

कंचन गुप्ता ने उठाए सवाल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने इस एड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जालसाजों के जरिए अमेरिकी मीडिया का हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल में भारत सरकार और भारत को ऐसे निशाना बनाना हैरतअंगेज़ रूप से वीभत्स है.

आपको बता दें कि यह विज्ञापन 13 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था. निशाने पर हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. वह अभी अमेरिकी दौरे पर हैं. इसमें लिखा गया है कि मिलिए, उन अधिकारियों से जिन्होंने भारत में निवेश करने को 'असुरक्षित' जगह बना दिया है. इसका शीर्षक - 'मोदीज मैग्नित्सकी 11' रखा गया है.

आपको बता दें कि 'मैग्नित्सकी' एक अमेरिकी कानून है. इसे 2016 में बनाया गया था. इसके तहत उन विदेशी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जिसे अमेरिका मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल पाता है. क्योंकि वित्त मंत्री अभी अमेरिकी दौरे पर हैं, इसलिए इस विज्ञापन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वित्त मंत्री आज की बैठक में शामिल होने के बाद भारत लौटेंगी.

इस एड को 'फ्रंटियर्स ऑफ फ्रीडम' नाम की एक संस्था ने प्रायोजित किया है. यह संस्था अपने आप को एक शैक्षिक संस्थान बताती है. विज्ञापन में 11 लोगों के नाम दिए गए हैं. इसमें लिखा गया है कि मोदी सरकार के इन अधिकारियों ने राजनीतिक और व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों से हिसाब चुकता करने के लिए राज्य की संस्थाओं को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके कानून का शासन खत्म कर दिया है, भारत को निवेशकों के लिए असुरक्षित बना दिया है. इसमें आगे यह भी लिखा गया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाए. उन्हें वीजा जारी न करें.

विज्ञापन में जिनके नाम हैं, वे हैं - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एन. वेंकटरमन, एंट्रिक्स चैयरमेन राकेश शशिभूषण, सीबीआई डीएसपी आशीष पारिक, ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर ए. सादिक़ मोहम्मद नैजनार, असिस्टेंट डायरेक्टर आर. राजेश. तीन अन्य न्यायिक अधिकारियों के नाम भी हैं.

कंचन गुप्ता ने इसे एक साजिश बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस एड के पीछे कौन है, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत का भगोड़ा रामचंद्र विश्वनाथन ने इस एड को प्रकाशित करवाया है. विश्वनाथन देवास के सीईओ थे. सुप्रीम कोर्ट ने विश्वनाथन की कंपनी देवास को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया है.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उठाए सवाल

'फ्रंटियर्स ऑफ फ्रीडम' के संस्थापक और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉर्ज लैंड्रिथ ने इस विज्ञापन को ट्वीट किया है. उन्होंने भारत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है.

जॉर्ज लैंड्रिथ ने ही जारी किया है विज्ञापन
Last Updated : Oct 16, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details