नई दिल्ली:कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से ऐसे छात्रों से कहा है कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अस्थायी रूप से देश छोड़ने पर विचार करें जिनका प्रवास आवश्यक नहीं है. मंगलवार को जारी एक ताजा एडवाइजरी में इसकी जानकारी दी गई. इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को भी यूक्रेन के भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.
यूक्रेन में लगभग 20000 भारतीय छात्र हैं और भारत सरकार से लौटने के लिए उड़ानों की व्यवस्था करने का आग्रह कर रहे हैं. क्योंकि देश में तनाव (Ukraine Crisis) जारी है. वर्तमान में भारत में कई परिवार भी इस बारे में चिंतित हैं. सलाहकार ने आगे भारतीय नागरिकों से यूक्रेन में उनकी उपस्थिति की स्थिति के बारे में दूतावास को सूचित रखने का अनुरोध किया है ताकि मिशन को जब और जहां आवश्यक हो पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके.