बीजापुर :जिले में सक्रिय नक्सली संगठन ने चार ठेकेदारों का 24 दिसंबर को अपहरण किया Kidnapping of contractors in Bijapur था. जिसमें से दो ठेकेदारों को 3 जनवरी को छोड़ा गया था.वहीं 4 जनवरी को नक्सलियों ने दो और ठेकेदारों को छोड़ा Contractor freed from Naxalite clutches in Bijapur है.11वें दिन नक्सलियों ने जिले के लोहण्डीगुडा के निवासी टेमरु नाग और चापड़ी बत्तेया को आजाद किया है. है.आपको बता दें कि 24 दिसंबर से 4 पेटी ठेकेदार लापता थे. 10 दिनों से नक्सली इन दोनों को जंगल में घुमा रहे थे. जिसमें नाटकीय घटनाक्रम में कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को रिहा किया Contractor freed from Naxalite clutches in Bijapur था.
कैसे छूटे ठेकेदार : नक्सलियों की गिरफ्त से छूटे ठेकेदारों ने किसी से भी बात नहीं की. दोनों ही ठेकेदारों को छुड़ाने के लिए परिजनों ने कई बार नक्सलियों से मार्मिक अपील की थी. जैसे ही नक्सलियों ने दोनों ठेकेदारों को आजाद किया वैसे ही दोनों ने किसी से बिना कुछ कहे कोंडागांव रवाना हो Contractor left for Kondagaon गए.वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के ठेकेदारों को छोड़े जाने की जानकारी ना तो खुफिया विभाग को लगी और ना ही सुरक्षाबलों को इस बात का अंदेशा हुआ.