दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में लगातार बारिश से परेशान हुए लोग, कई इलाकों में जलजमाव

तेलंगाना की राजधानी (Capital Of Telangana) हैदराबाद में पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण यहां का जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोग जलजमाव के कारण परेशानी (water logging problem) का सामना कर रहे हैं.

बेहाल हैदराबाद
बेहाल हैदराबाद

By

Published : Jul 11, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 8:16 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी (Capital Of Telangana) हैदराबाद (Hyderabad) में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव हुआ है. इस कारण यातायात प्रभावित हुआ है. वाहनों के अलावा आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोग बारिश के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

शहरों में हो रहे जलजमाव (water logging) को लेकर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बारिश होने के बाद हर बार जलजमाव होता है. उनकी फूलों की दुकान है. जलजमाव और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से उनकी दुकान प्रभावित होती है.

बारिश के कारण जलजमाव से परेशान लोग

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम (Traffic jam due to water logging) जैसी समस्या आम है. कई लोग पानी में गिर पड़ते हैं, उन्हें चोट भी लगती है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और सरकार इस समस्या के प्रति उदासीन है.

पढ़ें :बारिश का कहर : मकान में गिरा मलबा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

एक अन्य निवासी लक्ष्मण लाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण पैदल चलने वालों के अलावा वाहन चालकों को भी समस्या हो रही है. सरकार सड़कों में हुए गड्ढे की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details