नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Senior Congress leader P Chidambaram) ने सोमवार को जोर देकर कहा कि गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है (Contest in Goa between Congress & BJP). उन्होंने कहा कि उनका यह आकलन कि आप और टीएमसी गैर-भाजपा वोट को बांटेगे. और इस बात को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है.
उनकी यह टिप्पणी आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की उस टिप्पणी के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिलता है तो उनकी पार्टी गोवा में गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. चिदंबरम, गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक हैं.