दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Owaisi’s challenge to Rahul: ओवैसी की राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राज्य की राजधानी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. उन्होंने कहा,'मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें.'

Contest elections from Hyderabad Asaduddin Owaisis open challenge to Rahul Gandhi
ओवैसी का राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती

By ANI

Published : Sep 25, 2023, 8:49 AM IST

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से लड़ने की चुनौती दी. ओवैसी ने यह चुनौती अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के दौरान दी. ओवैसी ने इस दौरान बाबरी मस्जिद का भी मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में यूपी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर दिया गया था. एआईएमआईएम प्रमुख ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि वह वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें. वह उन्हें खुली चुनौती देते हैं. ओवैसी ने कहा कि आप बड़े-बड़े बयान देते हैं, दम है तो मैदान में आईए और मुझसे मुकाबला कीजिए. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं. उन्होंने खुले तौर पर कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था.

बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस और एआईएमआईएम आमने-सामने हैं क्योंकि दोनों पार्टियां इस साल के अंत में होने वाले राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में एक सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम तेलंगाना में एकजुट होकर काम कर रहीं हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है.

राहुल गांधी ने कहा था, 'तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी, बीआरएस के खिलाफ नहीं लड़ रही है , बल्कि बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम साथ मिली हुई है. सभी पार्टियां अलग-अलग हैं पर एकजुट होकर काम कर रही हैं.' राहुल ने यह भी दावा किया था कि तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव या एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोई सीबीआई-ईडी मामले नहीं हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने लोग मानते हैं.

ये भी पढ़ें- AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने की ETV Bharat से खास बातचीत, देखें वीडियो

तेलंगाना विधानसभा का चुनाव करीब आ गया है. इस साल के अंत तक यहां चुनाव होना है. सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव को लेकर भूमिका बनाने में जुट गए हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस ने पहले से ही तैयारी में जुट गई है. उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. वहीं, कांग्रेस ने अपनी छह गारंटी की घोषणा की है, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए तो उन्हें पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details