मुंबई :आज तड़के करीब 3 बजे पुणे के कटराज इलाके में पुणे-बेंगलुरु हाईवे के सर्विस रोड पर सात से आठ वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कंटेनर ने जाम में फंसे आठ वाहनों को मारी टक्कर, कई घायल - कटराज इलाके
पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग की सर्विस रोड पर अल सुबह आठ गाड़ियां में टक्कर हो गई. घटना में चार से पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायर ब्रिगेड के अनुसार, एक कंटेनर ने आज तड़के लगभग 3 बजे पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर जम्भुलवाड़ी रोड पर एक वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर फंस गए. बचाव अभियान के दौरान वाहनों को रोका गया था. इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे कंटेनर ने वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद सभी वाहन आपस में टकरा गए, जिससे यह दुर्घटना हुई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंहगढ़ रोड पुलिस पीएमआरडीए की दमकल गाड़ी और सिंहगढ़ के बारे में मंदिर के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए इस मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.