दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आए लोगों में बीए.4 संक्रमण नहीं - BA4

हैदराबाद हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के नागरिक (South African national) की जांच में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए4 (BA4) सब वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. हालांकि गनीमत ये है कि उसके संपर्क में आए लोगों में संक्रमण नहीं मिला.

BA.4 found negative for virus
बीए.4 संक्रमण नहीं

By

Published : May 25, 2022, 8:36 AM IST

हैदराबाद : हैदराबाद हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के जिस नागरिक की जांच में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 सब वेरिएंट की पुष्टि हुई थी, वह शहर में एक कॉलेज में गया था जहां उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी नागरिक अपने देश वापस चला गया और संस्थान ने संक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. सूत्रों ने कहा कि संस्थान इस मामले में सभी प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है.

पढ़ें- Tamilnadu: तमिलनाडु में ओमीक्रोन का बीए4 स्ट्रेन मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details