दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

829 अरब का बिजली बिल देखकर उड़े होश, जानें क्या है सच्चाई... - सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी के आगरा में एक बिजली का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक महीने का बिल इतना है कि किसी के भी होश उड़ जाएंगे. जबकि बिजली कंपनी का दावा है कि वायरल बिल गलत है.

बिजली बिल
बिजली बिल

By

Published : Jul 21, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊ : आगरा में रहने वाले सुरेंद्र प्रताप ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका बिजली बिल इतना ज्‍यादा आ जाएगा. एक घरेलू कनेक्शन का बिजली बिल हजारों-लाखों में नहीं बल्कि अरबों में है बिल को देखकर सुरेंद्र प्रताप हक्के-बक्के हो गए थे.

बिजली बिल

बता दें अरबों रुपये का बिजली बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जबकि शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पाॅवर के पीआरओ का कहना है कि यह संभव नहीं हैं. ऑनलाइन पेमेंट करते समय उपभोक्ता ने गलत जानकारी एंट्री की होंगी.

आगरा शहर के दयालबाग स्थित सौरभ एन्क्लेव ए-7 निवासी सुरेंद्र प्रताप के घर की बिजली का बिल बुधवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह बिल जुलाई माह का है. जिसमें यह कहा जा रहा है कि, सुरेंद्र प्रताप बिजली का बिल 3132 रुपये आया है. जब सुरेंद्र बिल का ऑनलाइन भुगतान कर रहे थे तो जैसे ही उन्होंने पेमेंट के लिए क्लिक किया तो बिल की रकम देखकर उनके होश उड़ गए. बिल की रकम 829829829829.00 रुपये थी. इसके बाद जब दोबारा क्लिक किया तो भी यही रकम दिखी.

बिजली बिल

इसे भी पढ़ें-योगी कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ये हुए बड़े फैसले

वहीं, टोरंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यह संभव ही नहीं है कि अरबों का बिल किसी को नहीं दिया गया है. यदि किसी के पास अरबो रुपये के बिल की प्रति हैं तो वो दिखाए. वैसे हमने चेक किया है. उपभोक्ता के बिल की रकम सिर्फ 3132 रुपये है. जो बिल वायरल हो रहा है, वो गलत है. यह बिल हमारे एप का भी नहीं है. इसकी भी जांच कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details