अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. मंदिर निर्माण की दिशा में पहले बुनियाद डालने के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं, अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. इसके लिए पिलर लगाए जा रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर फर्स्ट फ्लोर निर्माण की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया गया है.
शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया पेज पर जारी की गईं 4 तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर के निर्माण कार्य को दर्शाया गया है. इस तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फर्स्ट फ्लोर के निर्माण को प्रगति देने के लिए सबसे पहले पिलर्स को खड़ा करने का काम किया जा रहा है. इस काम में कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो के कर्मचारी 24 घंटे अनवरत काम कर रहे हैं. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सहित कई अन्य तकनीकी विशेषज्ञ कंपनियां भी अपना सहयोग दे रही हैं.