दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में तेजी से चल रहा श्रीराम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो, आप भी देखिए - अयोध्या श्रीराम मंदिर

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर वीडियो और तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी जाती है.

अयोध्या  में राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए हैं.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए हैं.

By

Published : May 15, 2023, 1:45 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें और वीडियो जारी किए गए हैं.

अयोध्या :धर्म नगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आए दिन इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर कर इसकी प्रगति की जानकारी देता रहता है. कुछ दिन पहले ही ट्रस्ट की ओर से मंदिर के ग्राउंड फ्लोर और अन्य हिस्सों की तस्वीरें जारी की गईं थीं. अब फिर से ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण का नया वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भगवान राम लला का भव्य मंदिर तेज गति से बन रहा है. 1 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में हर एंगल से मंदिर का निर्माण होता हुआ दिखाई दे रहा है.

बता दें कि श्रीराम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया में ग्राउंड फ्लोर पर होने वाले कार्य 80 फीसदी से अधिक पूरे हो चुके हैं. मंदिर में इस फ्लोर में अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 11 मई को भी ताजा तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी गई थी. वहीं अक्षय तृतीया पर भी ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो जारी की थी. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया गया था.

सोमवार को फिर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ताजा वीडियो और तस्वीरें जारी की गईं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके एक वीडियो भी उन्होंने साझा किया है. इसमें मंदिर के छत की नक्काशी और दीवारों की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वीडियो के जरिए मंदिर निर्माण की प्रगति को हर एंगल से दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा, अब कम कीमत में होंगे हवाई दर्शन

For All Latest Updates

TAGGED:

Ayodhya news

ABOUT THE AUTHOR

...view details