अयोध्या: 5 अगस्त सन 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के बाद शुरू हुए मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 30 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम समय पर पूरा होना है. शुक्रवार की शाम ट्रस्ट द्वारा मीडिया कर्मियों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब 40 इंजीनियरों की देखरेख में 250 मजदूरों की टीम दिन-रात मंदिर निर्माण में जुटी हुईं हैं.
तकनीकी विशेषज्ञ जगदीश आफ़डे ने बताया कि एलएंडटी कंक्रीट डालने का काम कर रही है. डिजाइन और पीएमसी का काम टाटा कंसल्टेंसी कर रही है. डेढ़ साल का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा और 2 साल मंदिर का काम होगा. इसके अलावा यहां पर परकोटे का काम शुरू होगा जो डेढ़ साल चलेगा. कुल मिलाकर 5 साल में निर्माण पूरा होगा. डेढ़ साल का काम पूरा हो चुका है. अभी नीचे का काम चल रहा है. फाउंडेशन के लिए नींव डाली जा चुकी है. उसके ऊपर काम चालू है. अभी जो काम चल रहा है उसमें एम30 कांक्रीट का राफ्ट है. इसके ऊपर पत्थर डालने का काम फरवरी से शुरू होगा.