दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान - 27 यूनिवर्सिटीज में संविधान पार्क

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 2 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क में संविधान से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होंगी.

बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान
बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान

By

Published : Sep 22, 2021, 2:10 AM IST

जयपुर :महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय अब अपने विद्यार्थियों को पार्क के माध्यम से भारतीय संविधान का पाठ पढ़ाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. यह पार्क अपने आप में अनूठा होगा. इस पार्क में संविधान से संबंधित जानकारियों के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर प्रदेश की 27 यूनिवर्सिटीज में संविधान पार्क तैयार किए जाने हैं. उसके पीछे का उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

विश्वविद्यालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को संविधान पार्क का निर्माण शुरू कर दिया गया और भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर तक इस पार्क का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान

ये हैं पार्क की खूबियां

आरएसआरडीसी की ओर से तैयार कराए जा रहे संविधान पार्क में करीब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर 25 फीट ऊंची स्टैच्यू तैयार की जा रही है. इस स्टैच्यू के सबसे ऊपर पत्थर निर्मित संविधान की किताब स्थापित की जाएगी.

पार्क में चित्रों के माध्यम से संविधान के 22 भागों का प्रदर्शन किया जाएगा. तैयार किए जा रहे पिलर पर संविधान के अनुच्छेद और संविधान के नियमों को भी उकेरा जाएगा. संविधान पार्क में संविधान निर्माण और निर्माताओं की कहानियां भी चित्रित की जाएंगी.

धौलपुर से आएंगे पत्थर

पार्क में पिलर और स्टैच्यू धौलपुर के पत्थर से तैयार किए जाएंगे. कलर के चारों तरफ क्लेडिंग बांसवाड़ा के सफेद पत्थर से की जाएगी. वहीं, पिलर पर संविधान का पहला चित्र, दांडी मार्च, आजादी का पहला ध्वजारोहण भी चित्रित किया जाएगा. पार्क में बाई तरफ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और दाएं तरफ डॉ. भीमराव अंबेडकर की 8-8 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएंगी.

पढ़ेंःदिल्ली : स्पा सेंटरों को लेकर उपराज्यपाल ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, जानिए क्या हुए बदलाव?

डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 195 लाख रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे संविधान पार्क को संविधान दिवस 26 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि 26 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल इस पार्क का लोकार्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details