दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पलामू में सीआरपीएफ 134 बटालियन के हवलदार की मौत, ड्यूटी के दौरान हुई थी उल्टी - सीआरपीएफ 134 बटालियन

CRPF constable dies. पलामू में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के हवलदार की मौत हो गई है. तबीयत बिगड़ने पर हवलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच कर हवलदार को मृत घोषित कर दिया.

CRPF Constable Dies
CRPF Constable Dies

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 4:14 PM IST

पलामूः सीआरपीएफ 134 बटालियन के मुख्यालय में तैनात एक हवलदार की मौत हो गई है. हवलदार संतरी ड्यूटी पर पलामू में तैनात था. हवलदार को उल्टी होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. यह देख ड्यूटी पर तैनात बाकी के जवानों ने हवलदार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद हवलदार को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार हवलदार राम विष्णु सीआरपीएफ 134 बटालियन में तैनात था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ देवरिया के अधिकारी पलामू पहुंच गए हैं.

कुछ दिनों पहले ही छुट्टी से लौटा था ड्यूटी परःहवलदार राम विष्णु कुछ ही दिनों पहले छुट्टी बीताकर ड्यूटी पर लौटा था. सीआरपीएफ 134 बटालियन पलामू में पिछले एक दशक से नक्सल विरोधी अभियान में हवलदार राम विष्णु तैनात था. फिलहाल सारी कंपनी सारंडा के इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है, लेकिन हवलदार राम विष्णु पलामू के मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज स्थित सीआरपीएफ के मुख्यालय में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था.

यूपी का रहनेवाला था मृतक हवलदारःसीआरपीएफ 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हवलदार ड्यूटी पर था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हुई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत हवलदार यूपी का रहने वाला था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बीपी लो होने की वजह से हुई मौतः वहीं घटना की जानकारी मृतक हवलदार के परिजनों को दे दी गई है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर के अनुसार हवलदार राम विष्णु का बीपी काफी लो हो गया था. इस कारण उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम काफी देर तक हवलदार की जांच करते रही और एक रिपोर्ट मिलने के बाद मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details