ललितपुर :जिले के महरौनी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी के शक में एक सिपाही ने एक महिला की बेरहरमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि सिपाही ने चोरी के शक में महिला को कमरे पर ले जाकर उस पर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया है. महिला को पीटने में सिपाही की सहयोगी दारोगा महिला ने भी साथ दिया. पीड़िता का आरोप है कि महिला दारोगा ने सिपाही के साथ मिलकर उसे बेल्ट से पीटा है. घटना 2 मई की रात की है, घटना के बाद पीड़िता ने महरौनी कोतवाली में तहरीर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, महरौनी कस्बा खरवांचपुरा निवासी पूजा महरौनी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अंशु पटेल के घर खाना बनाने और झाड़ू-पोछा करने का काम करती है. बीते 2 मई की शाम वह रोज की तरह कांस्टेबल अंशु पटेल के घर काम करने पहुंची. तभी कांस्टेबल औऱ और उसकी पत्नी ने पूजा पर चोरी का आरोप लगाया. जब पूजा ने चोरी करने की बात से इनकार किया, तो कांस्टेबल अंशु पटेल की पत्नी ने एक अन्य महिला दारोगा के साथ मिलकर पूजा की कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई की.