दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश, राकांपा ने भाजपा पर मढ़ा आरोप

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को हटाने के लिए भाजपा की ओर से ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसके लिए झारखंड गए थे.

राकांपा ने भाजपा पर मढ़ा आरोप
राकांपा ने भाजपा पर मढ़ा आरोप

By

Published : Jul 26, 2021, 9:22 PM IST

मुंबई : राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के भाजपा नेता (Maharashtra BJP leader) चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrasekhar Bavankule) पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड में कांग्रेस नीत सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करने का आरोप लगाया है.

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को हटाने के लिए भाजपा की ओर से ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसके लिए झारखंड गए थे. झारखंड पुलिस ने मामले में अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है और उसने अपने बयान में भाजपा के दो विधायकों का नाम भी लिया है.

पढ़ें :पीएम ने 70 देशों को भेजे कोरोना टीके, इसलिए भारत में हुई कमी : नवाब मलिक

मलिक ने यह भी कहा कि झारखंड पुलिस विधायकों की पहचान की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में चंद्रशेखर बावनकुले और मोहित काम्बोज के नामों का उल्लेख किया गया है. मलिक ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार जांच के लिए झारखंड पुलिस को हर संभव मदद देगी.

बावनकुले ने आरोपों से किया इनकार

मलिक के आरोपों का बावनकुले ने खंडन किया है. उन्होंने साफ कहा कि वह कभी झारखंड नहीं गए.

उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में आज तक कभी झारखंड नहीं गया. मैं झारखंड का इतिहास, भूगोल, राजनीति नहीं जानता हूं. मैं पार्टी का बस एक छोटा कार्यकर्ता हूं और मेरे पास राज्य सरकार को हटाने का कोई अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details