मुंबई : राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के भाजपा नेता (Maharashtra BJP leader) चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrasekhar Bavankule) पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड में कांग्रेस नीत सरकार को हटाने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करने का आरोप लगाया है.
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को हटाने के लिए भाजपा की ओर से ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले इसके लिए झारखंड गए थे. झारखंड पुलिस ने मामले में अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है और उसने अपने बयान में भाजपा के दो विधायकों का नाम भी लिया है.
पढ़ें :पीएम ने 70 देशों को भेजे कोरोना टीके, इसलिए भारत में हुई कमी : नवाब मलिक