लखनऊ: मां की गोली मार कर हत्या करनेवाले 16 साल के आरोपी बेटे को न सिर्फ बाहरी दुनिया में बल्कि बाल सुधार गृह की चारदीवारी के अंदर भी इशारों पर चलाने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह के बाहर की पल-पल की खबर है. यही नहीं अब उसे चुप रहने की हिदायत दी जा रही है.
बेटे को मिल रही पल-पल की जानकारी
8 जून को मां के हत्यारोपित बेटे को लखनऊ के बाल सुधार गृह भेजा गया. जहां काउंसलर उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं. 2 चरण की काउंसलिंग में आरोपी बेटे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. लेकिन तीसरे चरण की काउंसलिंग में उसने चुप्पी साध ली है. काउंसलर ने उसके शांत रहने की वजह पूछी तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया है. जिसे सुन कर काउंसलर भी हैरान रह गए हैं. उसने कहा है कि मुझे जो करना था वो कर दिया. अब मुझे मेरे मामा क्या कहते है, मीडिया वाले क्या बता रहे है और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
सुधार गृह में पापा से बात करता है बेटा
आरोपी नाबालिग की बाते सुन कर काउंसलर को इसलिए अजीब लगा क्यों कि बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. इसलिए उसे टीवी व अखबार से दूर रखा जा रहा है. बावजूद इसके उसे हर वो खबर पता चल जा रही है जो बाहरी दुनिया में हो रही हैं. तो आखिरकार आरोपी को ये कैसे पता चला ये जानने के लिए काउंसलर ने उससे पूछा कि बेटा कि तुम्हे कैसे पता चला कि तुम्हारे परिवार वाले क्या कह रहे या फिर न्यूज में क्या चल रहा है. काउंसलर ने कहा ये सब झूठ है ऐसा कुछ नहीं है. जवाब में बेटा बोला कि यहीं अस्पताल में एक अंकल पापा के दोस्त हैं. वो भी कभी आर्मी में थे वही मेरी पापा से बात करवाते हैं. पापा मुझे पूरी बात बताते हैं.