जयपुर :आरबीआई जयपुर में बड़ी संख्या में जाली नोट मुद्रा तिजोरी में पाए गए हैं, जिसे लेकर आरबीआई की तरफ से राजधानी के गांधी नगर थाने में लिखित में शिकायत दी गई है.
बताया जा रहा है कि जिन तिजोरियों में जाली नोट मिले हैं, वह तमाम तिजोरियां राजधानी जयपुर से बाहर अन्य जिलों की हैं. ऐसे में गांधी नगर थाना पुलिस की ओर से जीरो नंबर एफआईआर काटकर अलग-अलग जिलों की पुलिस को भेजी गई है.
आरबीआई की ओर से दी गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि नवंबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच में अलग-अलग जिलों से नकली नोटों की खेप आरबीआई में जमा हुई है.
पढ़ें :- ओडिशा : 7 करोड़ 90 लाख की नकली करेंसी बरामद, तीन गिरफ्तार
अलग-अलग मुद्रा तिजोरी में यह नोट जयपुर आरबीआई लाए गए थे, जोकि जांच में फर्जी पाए गए हैं. मुद्रा तिजोरियां राजसमंद, सवाई माधोपुर, चूरु, भीलवाड़ा और बीकानेर जिले से लाई गईं थीं. मुद्रा तिजोरी में जाली नोट बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आए हैं या फिर इसमें किसी की साठगांठ है, इसे लेकर आरबीआई की तरफ से पुलिस जांच करने के लिए लिखित में शिकायत दी गई है.
हालांकि मामला राजधानी जयपुर से बाहर अलग-अलग जिलों से संबंधित है, ऐसे में संबंधित जिले की पुलिस को जीरो नंबर की एफआईआर काटकर जांच के लिए भेजी गई है. पुलिस जांच में ही यह बात स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर मुद्रा तिजोरी में जाली नोट जयपुर तक कैसे पहुंचे.