प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग की सहमति से बनाया गए शारीरिक संबंध में नाबालिग की सहमति का कोई महत्व नहीं है. कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को इस आधार पर राहत तेरे से इनकार कर दिया. आरोपी का कहना था कि उसने नाबालिग की सहमति से शादी और उससे शारीरिक संबंध बनाए हैं. कोर्ट ने दुष्कर्म मानते हुए याची की जमानत अर्जी खारिज कर दी.
अलीगढ़ के प्रवीण कश्यप की जमानत की अर्जी को न्यायमूर्ति सुधारानी ठाकुर ने खारिज कर दिया. याची के खिलाफ अलीगढ़ के लोढ़ा थाने में अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में उसने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. आरोपी के अधिवक्ता का तर्क था कि लड़की ने पुलिस और कोर्ट के सामने दिए अपने बयान में कहा है कि वह अपनी मर्जी से आरोपी के साथ घर से गई और उसके साथ शादी की. लड़की की सहमति से दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे हैं.