दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्भपात की अनुमति देते हुए तेलंगाना HC ने कहा 'नाबालिग की सहमति पर भी यौन संबंध को बलात्कार माना जाएगा' - नाबालिग के साथ सहमति से सेक्स

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एक 15 वर्षीय लड़की को गर्भपात कराने की अनुमति देते हुए कहा कि भले ही लड़की ने सहमति से यौन संबंध बनायी हो लेकिन इसे बलात्कार माना जाएगा.

Consensual sex with minor will be treated as rape: Telangana High Court
गर्भपात की अनुमति देते हुए तेलंगाना HC ने कहा 'नाबालिग की सहमति पर यौन संबंध को बलात्कार माना जाएगा'

By

Published : Apr 1, 2022, 1:56 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एक लड़की को गर्भपात कराने की अनुमति दी है. पेश मामले में लड़की रिश्तेदार के धोखे में आकर गर्भवती हो गयी. रिश्तेदार ने बहला फुसलाकर 15 वर्षीय पीड़िता को उसके घर से बाहर ले गया और उसका यौन शोषण किया. पीड़िता के परिजन जब उसका गर्भपात कराने के लिए निलोफर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने गर्भपात करने से इंकार कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि इस गर्भपात लिए कानूनन अनुमति की आवश्यकता है.

इसके बाद उसकी मां ने लड़की की ओर से तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट ने लड़की की मां के इस बयान से सहमति जताई कि 15 साल की बच्ची के गर्भवती होने से उसे मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर लड़की स्वेच्छा से अपने रिश्तेदार के साथ गयी, भले ही वह सहमति से यौन संबंध बनायी लेकिन इसे बलात्कार माना जाएगा. अदालत ने कहा, 'नाबालिग गर्भवती लड़की व्यक्तिगत गरिमा के साथ जीने का अधिकार खो देगी, जिसका उसपर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा. बलात्कार के कारण होने वाली अवांछित गर्भधारण को समाप्त किया जा सकता है. लेकिन उससे पहले लड़की से बात करनी होगी.

अदालत ने कहा कि अस्पताल के अधीक्षक को लड़की और उसकी मां से अलग-अलग बात करनी चाहिए. गर्भपात के सभी परिणामों की व्याख्या करें, और यदि दोनों पक्ष सहमत हैं, तो गर्भपात बिना देर किए किया जाना चाहिए.' पेश मामले में बंजारा हिल्स की एक 15 वर्षीय लड़की ने आठवीं तक पढ़ाई की है. वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है. वहीं, खम्मम का रहने वाला आरोपी शादीशुदा दो बच्चों का पिता (26), पिछले साल नवंबर महीने में किसी निजी काम से लड़की के घर गया था.

वह लड़की की मां को बहन कहकर बुलाता था. जब लड़की के माता-पिता काम पर जाते थे तो वह लड़की को धमकाकर घर से बाहर ले जाता था और उसका जबरन यौन शोषण करता था. परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. लड़की बहुत डरी हुई थी और उसने किसी को नहीं बतायी. कुछ दिनों बाद आरोपी रिश्तेदार खम्मम चला गया.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर पुलिस केस दर्ज, यौन उत्पीड़न और पीछा करने का है आरोप

इस घटना के कुछ दिनों बाद लड़की ने अपने माता-पिता से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया. उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए और वहां डॉक्टरों ने उसके गर्भवती होने की बात बतायी. परेशान माता-पिता ने बंजाराहिल्स पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने पोक्सो का मामला दर्ज कर आरोपी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details