शिलांग:मेघालय में सरकार गठन को लेकर अनिश्चितता आखिरकार खत्म हो गई है और कोनराड संगमा की एनपीपी पार्टी मेघालय में सरकार बनाएगी. यूडीपी और पीडीएफ ने सरकार बनाने के लिए कोनराड संगमा को समर्थन दिया है. दोनों दलों के अध्यक्षों ने कॉनराड संगमा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के लिए पत्र लिखा है.
गौरतलब है कि 2 मार्च को घोषित मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन 26 सीटें सरकार बनाने के लिए पर्याप्त नहीं थीं. दूसरी ओर, किसी एक दल को बहुमत नहीं जिससे सरकार बन सके. उसके बाद से राज्य में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी रहा.
इस बीच, कोनराड संगमा द्वारा सरकार के गठन में अनिश्चितता के बीच तृणमूल कांग्रेस के मुकुल संगमा सरकार बनाने की दौड़ में थे, लेकिन यूपीडी और पीडीएफ द्वारा रविवार को समर्थन देने के बाद कॉनराड संगमा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया. कोनराड संगमा की एनपीपी पार्टी कुल 45 विधायकों के साथ सरकार बनाएगी.