शिलांग:कोनराड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य दिग्गज नेता इस मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबोन, अबू ताहिर मोंडल, किरमेन शायला, मार्कुइस एन मारक, रक्कम ए संगमा, शकलियर वर्जरी ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. मेघालय राजभवन में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के बीच पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में नयी सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में शिरकत करेंगे. बता दें कि भाजपा से जुड़े गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट हाल में दो मार्च को घोषित किये गये. मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन किया किया है. कोनराड संगमा इस गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं और उनके पास 32 विधायक हैं. इस गठबंधन बीजेपी भी शामिल है. उसे भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.