सीतामढ़ी:भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर पकड़े गए चीनी नागरिकों का नोएडा, दिल्ली के साथ तीन अन्य राज्यों का भी कनेक्शन सामने आया है. उनके पास से बरामद 6 सिम कार्ड में 1 असम, 2 महाराष्ट्र और 3 नगालैंड के हैं. सीतामढ़ी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों के पास से दो ATM कार्ड भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें-बिना पासपोर्ट भारत में घुसे 2 चीनी नागरिक, 18 दिनों तक करते रहे भ्रमण, ऐसे हुई बिहार में गिरफ्तारी
असम के दो युवक के नाम का एटीएम कार्ड बरामद: गिरफ्तार चीनी नागरिकों से जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, वह असम के दो युवक सिमंता राभा और अर्शन बसुमतारी के नाम से जारी किए गए हैं. इन्हें ICICI बैंक ने इश्यू किया है. वहीं एयरटेल और जियो कंपनी के मोबाइल नंबर लिखे हुए कागज के टुकड़े भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल की जांच में जुटी है. अलग अलग लोगों के नाम के एटीएम कार्ड की भी जांच की जा रही है.
18 दिनों तक करते रहे भ्रमण: दरअसल भारत की सीमा में चुपके से घुसे दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया (Two Chinese National Arrested in Sitamarhi) था. यह दोनों 20 दिन पहले नेपाल के काठमांडू से टैक्सी लेकर दिल्ली के नोए़़डा पहुंचे थे. इनके पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा. बावजूद इसके दोनों भारत के विभिन्न जगहों पर घूमते रहे और इस दौरान भारत में मौजूद अपने दोस्तों से मुलाकात भी की. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई थी.
गर्लफेंड के साथ कैरी गिरफ्तार:इनके बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि 17 दिनों तक वह नोएडा में रहे लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. इन दोनों चीनी जासूसों को नोएडा में कैरी नामक शख्स ने शरण दी थी. कैरी को गर्लफ्रेंड के साथ गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल कैरी और उसकी गर्लफ्रेंड से पुलिस पूछताछ कर रही है. चाइनीज नागरिक 28 वर्षीय लू लंग और 34 वर्षीय युंगहईलंग के बारे में जानकारी ली जा रही है.