नई दिल्लीः200करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. इसमें सुकेश ने लिखा है कि यह तो बस एक ट्रेलर है. असली फिल्म तो अभी आनी बाकी है. केजरीवाल को यह चिट्ठी 6 अप्रैल को लिखी गई है.
सुकेश का पत्र केजरीवाल के नामःसुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है, डियर केजरीवाल जी. जैसा हमने आपसे वादा किया था कि व्हाट्सएप चैट के कुल 703 मैसेज में से पहला टीजर है, उसे रिलीज कर रहा हूं. यह व्हाट्सएप चैट टीआरएस के सीनियर लीडर और मेरे बीच का है. यह व्हाट्सएप चैट एक शुरुआत है. यह चैट साफ तौर पर इस बात को साबित करेगा कि किस तरह से आपने 15 करोड़ रुपए टीआरएस ऑफिस में देने को कहा था. इसे टोकन मनी के तौर पर आपने और सत्येंद्र जैन ने टीआरएस लीडर को देने के लिए कहा था.
आगे पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है कि इस व्हाट्सएप चैट से साउथ ग्रुप और टीआरएस के नेताओं के साथ आपके नेक्सस का खुलासा हो जाएगा. व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि किस तरह से टीआरएस लीडर ने 15 करोड़ की जगह 15 किलो लड्डू कोडवर्ड इस्तेमाल किया गया और अरुण पिल्लई के नाम को एपी कह कर देने की बात कही थी.
पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरह से अरुण पिल्लई ने रुपए के बॉक्स को काले रंग के रेंज रोवर स्पोर्ट 6060 कार में रखा था और उस कार पर एमएलसी स्टीकर लिखा हुआ था और वह गाड़ी टीआरएस हेड क्वार्टर में खड़ी थी. व्हाट्सएप पर बातचीत के स्क्रीनशॉट से यह भी साफ हो जाएगा कि आपकी आम आदमी पार्टी किस तरह से टीआरएस नेताओं के हाथ की कठपुतली बनी हुई थी. सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में लिखा है कि यह चैट स्टार्टर के तौर पर रिलीज कर रहा हूं. मेन कोर्स अपने स्टाइल में ब्लॉकबस्टर के तौर पर भेजूंगा.