मैसुरू/पांडवपुरा (कर्नाटक):कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सोमवार को देश में 'सबसे भ्रष्ट' करार दिया और कहा कि 'कमीशन लेने की शिकायतें' प्रधानमंत्री को भेजी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के 26वें दिन की शुरूआत सूर्योदय होते ही शुरू की और पुराने मैसुरु शहर की सड़कों से गुजरे, जो 10 दिवसीय दशहरा उत्सवों के लिए सजाई गई थी. राहुल पदयात्रा कर मांडया पहुंचे.
यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे और नारे लगा रहे थे. यात्रा के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अब तक 600 किमी से अधिक की दूरी तय की गई है. मैसुरु में ढोल की थाप के बीच यात्रा आगे बढ़ी. पारंपरिक परिधान पहने कलाकार कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे थे. राहुल ने रास्ते में समर्थकों से हाथ मिलाते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए 22 किमी की दूरी तय करने के बाद मांडया के पांडवपुरा बस अड्डा पर एक जनसभा को संबोधित किया.
पढ़ें: राहुल कर्नाटक में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले पीड़ितों के परिजनों से मिले
वहां उन्होंने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार सबसे रिश्वत ले रही है और इससे सर्वाधिक पीड़ित किसान, मजदूर, छोटे कारोबारी और सूक्ष्म एवं मंझोले उद्यम हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि यह पूरे देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है. यहां की भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन ले रही है. कर्नाटक के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री को कमीशन के बारे में एक पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, ना ही जवाब दिया गया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया. एक हालिया उदाहरण एक ठेकेदार द्वारा आत्महत्या करना है, जो भाजपा का एक नेता हुआ करता था और उसने कमीशन नहीं दे सकने के कारण यह कठोर कदम उठाया. राहुल ने लोगों से नफरत की राजनीति और देश में भाजपा द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने दशहरा उत्सव की भी लोगों को शुभकामना दी.