आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा से रविवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा की शुरूआत हुई और इसमें ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान विजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और इसलिये वह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से शुरू की गयी प्रतिज्ञा यात्रा में पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद वाद्रा द्वारा की गई आठ प्रतिज्ञाओं को जनता तक पहुंचाना है. उन्होंने यहां राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की. यह प्रतिज्ञा यात्रा शहर से होते हुए मथुरा पहुंचेगी. यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.