नई दिल्ली : कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस जनादेश से सबक लेगी और आत्मचिंतन करते हुए नए बदलाव एवं रणनीति के साथ सामने आएगी. कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा.
कांग्रेस ने कहा- हम इस जनादेश से सबक लेकर आत्मचिंतन करेंगे उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ. सुरजेवाला ने कहा, 'पंजाब में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. हम विजेता को बधाई देते हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बेहतर चुनाव लड़े लेकिन जनता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए. हमें सीख लेनी है और कड़ी मेहनत करनी है. हम जातिवाद और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से इतर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े. लेकिन भावनात्मक मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे पर हावी हो गए.' कांग्रेस ने जोर देकर कहा, 'हम जनता के मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की स्थिति को उठाएंगे. हम हार के कारणों का गहन तरीके से आत्ममंथन और आत्मचिंतन करेंगे.'
ये भी पढ़ें - पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब में 'आप' की भारी जीत, सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हारे
उनके मुताबिक, सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूस) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी. उन्होंने कहा, 'हम हारे जरूर हैं, हम निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं हैं. हम लौटेंगे नए बदलाव और रणनीति के साथ लौटेंगे.'