नई दिल्ली : इस महीने की 9 तारीख को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में महिला आरक्षण अधिनियम और जाति-आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर खासतौर से चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के रूख को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किन-किन मुद्दों को लेकर बैठक बुलाई गई है.
बता दें कि इससे पहले सितंबर के महीने में हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें लगभग सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. उस बैठक में देश के पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 'स्पष्ट जनादेश' प्राप्त करने को लेकर आशा व्यक्त की गई थी.