ग्वालियर :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाने को लेकर सियासत जोरों पर है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता रानी लक्ष्मीबाई समाधी स्थल पंहुचे और पानी छिड़क कर शुद्धिकरण (congress workers purified Rani Laxmibai memorial) करने लगे. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'रानी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे लगाए.
बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. यह पहला मौका था जब सिंधिया परिवार का कोई सदस्य रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर गया है. इसके बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और समाधि स्थल का शुद्धिकरण किए जाने की बात कही थी.
मंगलवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाधि स्थल पर पहुंचे. राजावत ने जल चढ़ाकर लक्ष्मीबाई की समाधि का शुद्धिकरण किया. इस दौरान हंगामा होता देख पुलिस ने समाधि स्थल को बंद कर दिया था, जिस वजह से पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. कांग्रेस प्रवक्ता ने सिंधिया परिवार को गद्दार बताते हुए कहा कि अगर इस परिवार ने उस समय झांसी की रानी का साथ दे दिया होता तो देश तभी आजाद हो गया होता.
'वीरांगना की आत्मा को दुख पहुंचा होगा'