दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में भरूच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - Congress workers protest

भरूच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कि. पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आज 'प्रतीकात्मक बंद' का आह्वान किया है.

भरूच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
भरूच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Sep 10, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 1:18 PM IST

भरूच: भरूच में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आज 'प्रतीकात्मक बंद' का आह्वान किया था. इसके मद्देनजर भरूच में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. भरूच-दहेज सड़क जाम करने के लिए टायर जलाए गए. इस विरोध कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष परिमलसिंह राणा, नगर अध्यक्ष हरीश परमार, नगर प्रतिपक्ष के नेता समसद अली सैयद सहित नेताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर पुलिस से भिड़ गए. इसलिए पुलिस ने कांगो के नेताओं को हिरासत में लिया.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा चौथा दिन: कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से शुरू हुई यात्रा, आज केरल पहुंचने की संभावना

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के साथ ही महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक गांधीनगर शहर और जिले में सांकेतिक बंद का ऐलान किया गया था. जिले के नागरिक-व्यवसाय संघों से भी एकजुट होकर सरकार की इस नीति के खिलाफ लड़ने का अनुरोध किया गया था. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सांकेतिक रूप से गुजरात बंद का ऐलान किया था.

पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने सांकेतिक रूप से सुबह आठ बजे से 12 बजे तक गुजरात बंद का ऐलान किया था. इसके साथ ही जगदीश ठाकोर ने लोगों से स्वैच्छिक बंद में शामिल होने की अपील की थी. अहमदाबाद में कांग्रेस बंद के दौरान यूथ कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प हो गई. शहर के सीजी रोड पर खुली दुकानों को बंद करने के प्रयास में पुलिस से झड़प हो गई. इस दौरान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष हरपाल सिंह को हिरासत में लिया. राजकोट में भी कांग्रेस द्वारा बुलाये गये गुजरात बंद की घोषणा का असर देखा गया. राजकोट में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. दानपीठ, सोनी बाजार और याज्ञनिक रोड सहित कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं.

Last Updated : Sep 10, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details