वायनाड (केरल) : केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी के संबंध में 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandh) की सजा पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रवार को स्वागत करते हुए जश्न मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि लोकसभा सचिवालय जल्द ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल करेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने वायनाड के कई इलाकों में मिठाइयां बांटी और शीर्ष अदालत के फैसले का जश्न मनाया.
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने इस फैसले पर खुशी का इजहार करते हुए एक टेलीविजन चैनल से कहा, 'अब हमारे नेता राहुल गांधी एक बार फिर से वापस आ गए हैं.' सलीह नामक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, 'आखिरकार राहुल गांधी को शीर्ष अदालत से न्याय मिल गया है. यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिशोध की राजनीति के खिलाफ है.' वायनाड से विनोद कुमार नामक एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा, 'लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हम सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से बहुत खुश हैं. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है.' उन्होंने कहा कि यह फैसला आने वाले संसदीय चुनाव में प्रभाव डालेगा. यह केरल के अलावा पूरे देश में कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा. वहीं अब्दुल समद ने कहा कि वायनाड के मतदाता उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रधानमंत्री मोदी को करारा जवाब मिला है. फैसले ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र अभी भी जीवित है, हमें ख़ुशी है कि अदालतें भी आम आदमी के साथ हैं.
केरल विधानसभा में सुल्तान बथेरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वायनाड के कांग्रेस नेता एवं विधायक आईसी बालाकृष्णन ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद भी वायनाड के लोगों के मुद्दों को लगातार उठाया. कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के.मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसा है कि मामला गुजरात की अदालत से उच्चतम न्यायालय में पहुंचते ही राहुल गांधी को न्याय मिलेगा.
के. मुरलीधरन ने कोट्टयम में संवाददाताओं से कहा, 'हमें शीर्ष अदालत पर भरोसा है और हम सभी बेहद खुश हैं. इस फैसले का स्वागत है, क्योंकि इन परिस्थितियों में संसद में उनकी (राहुल) उपस्थिति जरूरी है.' केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि पार्टी पहले ही कह चुकी है कि संघ परिवार उसे डरा नहीं सकता या चुप नहीं करा सकता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है तथा पार्टी नफरत और फासीवाद की राजनीति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.