मथुरा :आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पैटर्न पर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए धर्म नगरी वृंदावन में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन ही हंगामा खड़ा हो गया. जब महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिविर में जमकर हंगामा काटा. यही नहीं शिविर को छोड़कर भी वह चल दीं. महिला कार्यकर्ता के हंगामे के बाद पार्टी के बड़े नेताओं का पसीने छूट गए. सभी नेता महिला नेता को मनाने में जुट गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस का एक प्रशिक्षण शिविर वृंदावन में चल रहा है. जिसमें कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है. रविवार को इस प्रशिक्षण शिविर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.
महिला कार्यकर्ता ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए महिला कार्यकर्ता ने बताया कि उनका नाम प्रीति तिवारी है, वह पश्चिम की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह नाराज इसलिए हैं क्योंकि यहां पर जो प्रदेश टीम के लोग हैं उनको तमीज नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं पदाधिकारी हूं या नहीं हूं या फिर आम औरत हूं मगर आप मेरा कंधा पकड़ कर मुझको अंदर जाने से कैसे रोक सकते हैं.