नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की राहों पर चलते हुए देश में दो बड़ी पदयात्राएं निकालेगी. पहली पदयात्रा साबरमती से दिल्ली की होगी जो करीब 1200 किलोमीटर की होगी.
वहीं दूसरी पदयात्रा 17 अप्रैल से 27 मई के बीच चंपारण से कोलकाता के बेलिया घाट तक गांधी संदेश यात्रा के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जाएगी. यह यात्रा 800 किलोमीटर की होगी, जो 40 दिनों तक चलेगी. सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में इस बाबत एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल ने की. बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और इन राज्यों के प्रभारी मौजूद रहे. इसमें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी मौजूद रहे.