नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पुरी तरह गरमा गई है. राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में बुधवार को नई दिल्ली में पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रचार समिति के चेयरमैन सुनील जाखड़ समेत और कई नेता मौजूद थे.
पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की मीटिंग के बाद सिद्धू ने कहा कि आल इज बुरी आदत. सिद्धू के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि स्क्रीनिंग समिति में चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई बड़ा एलान कर सकती है. वहीं, सुनील जाखड़ ने कहा है कि एक परिवार को एक टिकट के फॉर्मूले पर टिकट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओं को उन सीटों से ही मैदान में उतारा जाएगा जो वह पहले जीत चुके हैं. सुनील जाखड़ ने कहा है कि मीटिंग में सीटों को लेकर चर्चा हुई, लेकिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से ही जारी की जाएगी.