भोपाल : भाजपा ने शनिवार को मुरुगन को चार अक्टूबर को राज्यसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया है. तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद उच्च सदन की एक सीट इस साल जुलाई में खाली हो गई. गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने रविवार को बताया कि हम किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में एक सीट पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.
मुरुगन को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है, उन्हें छह महीने के अंदर संसद सदस्य बनना होगा. प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुरुगन का राज्यसभा में आना लगभग तय है क्योंकि भाजपा को मध्यप्रदेश की विधानसभा में बहुमत प्राप्त है.