दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के नेतृत्व में गैर-भाजपाई सरकार सरकार देगी कांग्रेस : खड़गे - Kharge launched a sharp attack

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी. खड़गे हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. खड़गे ने पीएम मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

Rahul Gandhi M Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Nov 1, 2022, 10:22 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी. पार्टी के शीर्ष पद पर चुने जाने के बाद यहां 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला (Kharge launched sharp attack) करते हुए उन पर 'हर दिन झूठ फैलाने' का आरोप लगाया.

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'अगर कोई गैर भाजपाई सरकार लाएगा तो राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेतृत्व में हम यह करेंगे.' कांग्रेस नेता ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' को भारी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है क्योंकि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं. खड़गे ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में विलंब हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को मोरबी में गिरे पुल जैसे और पुलों का उद्घाटन करना है.

खड़गे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा और उन पर खुद के लिए राष्ट्रीय भूमिका पर नजर रखते हुए राज्य के लोगों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया. खड़गे ने कहा, 'केसीआर अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं. वह कोलकाता, फिर पंजाब, तमिलनाडु और बिहार गए. पहले अपना घर तो देख लीजिए.'

उन्होंने कहा, 'अपने कार्यों से आप उस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जिंदा है और भाजपा से लड़ने को तैयार है.' उन्होंने कहा, 'अगर आप भाजपा के खिलाफ हैं तो आपने कृषि कानूनों पर उनका समर्थन क्यों किया? वह (केसीआर) गैर-भाजपा सरकार के पक्ष में होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

खड़गे ने कहा, 'तेलंगाना के लोगों के समर्थन के कारण केसीआर की सरकार है. लेकिन वे सब कुछ नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. केसीआर और मोदी में कोई अंतर नहीं है, दोनों साथ हैं.' अपराह्न में यहां पहुंचे खड़गे 'नेकलेस रोड' पर इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए. यह आज के लिए यात्रा का अंतिम पड़ाव था.

चारमीनार इलाके में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राहुल गांधी, अन्य नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के साथ नेकलेस रोड पर पहुंचे. कुछ मिनटों बाद खड़गे मंच पर पहुंचे और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया.

नुक्कड़ सभा में भारी भीड़ देखी गई और जो लोग मंच के करीब पहुंचने में असमर्थ थे उनके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं जिससे वह दूर से इस कार्यक्रम को देख सकें. इससे पहले खड़गे 16 अक्टूबर को कर्नाटक के बेल्लारी में यात्रा में शामिल हुए थे. वह बेल्लारी में गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे और बाद में वहां एक जनसभा को संबोधित किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव में खड़गे और शशि थरूर मैदान में थे जिसमें खड़गे ने बाजी मारी. पदयात्रा शमशाबाद के मठ मंदिर से शुरू हुई और अपराह्न में विश्राम के लिए हैदराबाद के बहादुरपुर के 'लेगेसी पैलेस' में कुछ देर रुकी.

पढ़ें- Bharat Jodo Yatra in Hyderabad: राहुल गांधी ने चारमीनार के सामने फहराया तिरंगा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details