दाहोद :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के दाहोद जिले के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर 'अमीरों के लिए एक अलग भारत और गरीबों के लिए एक अलग भारत का निर्माण करने' का आरोप लगाया. साथ ही, उन्होंने भरोसा जताया कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी. राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा ने दो भारत बनाए हैं- एक भारत अमीरों के लिए और एक भारत गरीबों के लिए. देश में जिन संसाधनों पर गरीबों का हक है, भाजपा के मॉडल में उन्हें कुछ अमीर लोगों को दिया जा रहा है.'
कांग्रेस नेता ने आदिवासियों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नीत राज्य सरकार ने आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार आपको कुछ नहीं देगी, लेकिन आपसे सब कुछ ले लेगी. आपको अपने अधिकार छीनने होंगे, तभी आपको वह मिलेगा, जिस पर आपका हक है.'