दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम गोलीकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा: अधीर

कांग्रेस (Congress) की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने 2017 नंदीग्राम गोलीकांड को लेकर बंगाल सीएम से सवाल किया है.

नंदीग्राम गोलीकांड
नंदीग्राम गोलीकांड

By

Published : Nov 11, 2021, 7:11 AM IST

कोलकाता : कांग्रेस (Congress) की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से नंदीग्राम गोलीकांड को लेकर सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि 2007 में नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण रोधी आंदोलन (Nandigram Anti Land Acquisition Movement) में किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार कितने लोगों को 14 साल बीतने के बाद गिरफ्तार किया गया और सजा दी गई है.

चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि नंदीग्राम आंदोलन राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटना है. उसने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) का 2011 का विधानसभा चुनाव जीतने का मार्ग प्रशस्त किया.

पढ़ें :कोलकाता में सिविक वॉलंटियर ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, निलंबित

उन्होंने पूछा कि बहरहाल, क्या नंदीग्राम आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय मिला है? क्या TMC सरकार ने किसानों पर गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की पहल की? क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया या सजा दी गई?

गौरतलब है कि TMC 10 नवंबर को नंदीग्राम दिवस के रूप में मनाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details