दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- वे भगवान हनुमान को 'बंदी' बनाना चाहते हैं - BJP Bajrang Dal ban

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयनगर और चित्रदुर्ग में चुनाव प्रचार रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये पार्टी पहले भगवान राम को कैद कर रखना चाहती थी. अब भगवान हनुमान के नारे लगाने वालों पर प्रतिबंध लगाना चाहती है. पीएम ने खड़गे के गृह क्षेत्र में रोडशो किया.

कर्नाटक में पीएम मोदी
कर्नाटक में पीएम मोदी

By

Published : May 2, 2023, 5:13 PM IST

Updated : May 2, 2023, 9:33 PM IST

विजयनगर/चित्रदुर्ग/कलबुर्गी : कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विजयनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी भगवान हनुमान को बंदी रखना चाहती है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को (अयोध्या में) कैद में रखा था. अब वह भगवान हनुमान को भी बंदी बनाने की तैयारी कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भगवान हनुमान को पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा, "मैं विजयनगर के लोगों को नमन करता हूं. मैं भगवान हनुमान की भूमि में हूं. वहीं, कांग्रेस अपने घोषणापत्र में दावा कर रही है कि वह बजरंग बली को बंद कर देगी और जय बजरंग बली के नारे लगाने वालों पर प्रतिबंध लगाएगी." मोदी ने कहा कि 'जय बजरंग बली' के नारे लगाने वाले भाजपा के लोग हैं, तो कांग्रेस को परेशानी हो रही है. इससे पहले, कांग्रेस ने भगवान राम को कैद में रखा था क्योंकि वह उन्हें पसंद नहीं करती थी. अब, वह हनुमान को बंदी बनाने पर उतारू हैं, जो प्रभु श्री राम के भक्त हैं.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस घोषणा कर रही है कि वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने बजरंग बली (भगवान हनुमान) को वश में करने की योजना बनाई है. हम श्रीराम और हनुमान को समान रूप से पूजते हैं."

'कांग्रेस का आतंकवादियों के तुष्टिकरण का इतिहास रहा है'

सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का 'आतंकवादियों के तुष्टिकरण का इतिहास' रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक को 'आतंकवादियों की दया पर' छोड़ दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आतंक और तुष्टिकरण की 'कमर तोड़ दी' है. पीएम मोदी ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र किया, जिसमें दिल्ली के जामिया नगर में उनके किराए के पते पर एक पुलिस दल द्वारा दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. प्रधानमंत्री ने तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद उनकी 'आंखे नम' थीं. कांग्रेस का आतंक और आतंकियों के तुष्टीकरण का इतिहास रहा है. जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था, तब आतंकियों के मारे जाने की खबर पाकर कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता की आंखों में आंसू आ गए थे. जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई थी, कांग्रेस ने देश की सेनाओं की क्षमता पर सवाल उठाया था.

पीएम मोदी ने कहा, "आपने कर्नाटक में देखा है कि कैसे कांग्रेस ने आतंक को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस ने कर्नाटक को आतंकवादियों की दया पर छोड़ दिया था. यह भाजपा है जिसने आतंक की कमर तोड़ दी है और तुष्टिकरण का खेल बंद कर दिया." उन्होंने कांग्रेस और जद (एस) के खिलाफ भी कर्नाटक के लोगों को चेतावनी दी, जो आगामी चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं, और कहा कि दोनों पार्टियां अपने दिल और काम से एक हैं. उन्होंने कहा, "मैं आपको सावधान करना चाहता हूं. कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जद(एस) दोनों से सतर्क रहने की जरूरत है. वे केवल दिखाने के लिए दो अलग-अलग दल हैं, लेकिन वे दिल और काम से एक हैं. दोनों वंशवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं, और दोनों समाज को बांटने के लिए राजनीति करते हैं. कर्नाटक का विकास दोनों पार्टियों की प्राथमिकता नहीं है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'डबल-इंजन सरकार' को वापस सत्ता में लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य को एक विकसित भारत की 'प्रेरक शक्ति' बनाना होगा. उन्होंने कहा, "हमें कर्नाटक को एक विकसित भारत का प्रेरक बल और विकास इंजन बनाना है. इसे पूरा करने के लिए, हमें डबल-इंजन सरकार को सत्ता में वापस लाने की आवश्यकता है. भाजपा ने एक अच्छे विजन डॉक्यूमेंट की घोषणा की है जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोडमैप है. इसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे का खाका है, और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है." इस बीच, प्रधानमंत्री ने पारंपरिक ढोल वाद्य पर अपना हाथ आजमाया.

खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में रोड शो किया :प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में एक बड़ा रोड शो किया.
खड़गे द्वारा मोदी की तुलना एक 'जहरीले सांप' से करने और उनके विधायक-पुत्र और पूर्व मंत्री प्रियंक खरगे के उन्हें 'नालायक' करार देने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री का यह रोडशो हुआ है.

मोदी-मोदी के नारों और 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री के नए नारे 'ई बैरिया निर्धारा, बहुमतदा भाजपा सरकारा' के बीच रोड शो कलबुर्गी शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरा. एक सजे-धजे खुले वाहन में सवार मोदी ने भाजपा की भगवा टोपी पहन रखे थी और अपने गले में पीली शॉल लपेट रखी थी। उनके साथ कलबुर्गी से भाजपा सांसद उमेश जाधव और केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा भी थे.

(इनपुट एजेंसियां)

Last Updated : May 2, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details