विजयनगर/चित्रदुर्ग/कलबुर्गी : कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के वादे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विजयनगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी भगवान हनुमान को बंदी रखना चाहती है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को (अयोध्या में) कैद में रखा था. अब वह भगवान हनुमान को भी बंदी बनाने की तैयारी कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भगवान हनुमान को पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा, "मैं विजयनगर के लोगों को नमन करता हूं. मैं भगवान हनुमान की भूमि में हूं. वहीं, कांग्रेस अपने घोषणापत्र में दावा कर रही है कि वह बजरंग बली को बंद कर देगी और जय बजरंग बली के नारे लगाने वालों पर प्रतिबंध लगाएगी." मोदी ने कहा कि 'जय बजरंग बली' के नारे लगाने वाले भाजपा के लोग हैं, तो कांग्रेस को परेशानी हो रही है. इससे पहले, कांग्रेस ने भगवान राम को कैद में रखा था क्योंकि वह उन्हें पसंद नहीं करती थी. अब, वह हनुमान को बंदी बनाने पर उतारू हैं, जो प्रभु श्री राम के भक्त हैं.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस घोषणा कर रही है कि वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने बजरंग बली (भगवान हनुमान) को वश में करने की योजना बनाई है. हम श्रीराम और हनुमान को समान रूप से पूजते हैं."
'कांग्रेस का आतंकवादियों के तुष्टिकरण का इतिहास रहा है'
सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का 'आतंकवादियों के तुष्टिकरण का इतिहास' रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक को 'आतंकवादियों की दया पर' छोड़ दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आतंक और तुष्टिकरण की 'कमर तोड़ दी' है. पीएम मोदी ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र किया, जिसमें दिल्ली के जामिया नगर में उनके किराए के पते पर एक पुलिस दल द्वारा दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. प्रधानमंत्री ने तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर भी स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद उनकी 'आंखे नम' थीं. कांग्रेस का आतंक और आतंकियों के तुष्टीकरण का इतिहास रहा है. जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था, तब आतंकियों के मारे जाने की खबर पाकर कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता की आंखों में आंसू आ गए थे. जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई थी, कांग्रेस ने देश की सेनाओं की क्षमता पर सवाल उठाया था.