भोपाल। कांग्रेस ने विधानसभा में एक बार फिर ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा में उठाया. कई मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन प्रदेश में अभी तक सर्वे का काम ही शुरू नहीं हो पाया है. सोमवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पंचायत सचिव तक हड़ताल पर हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर लगातार लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. प्रदेश के 20 लाख छात्रों के भविष्य से सरकार खिलवाड़ करने में जुटी है.
गेहूं की गीली फसल लेकर पहुंचे कुणाल चौधरी: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सदन में बारिस से बर्बाद हुई गेहूं की गीली फसल लेकर पहुंचे. वॉकआउट के बाद विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार को दिखाने आए हैं कि किसानों की फसलें कितनी बर्बाद हुई हैं लेकिन सर्वे नहीं हुआ. सरकार किसानों को तुरंत राहत दे. उधर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम करती है. किसानों की बात करने वाला कांग्रेस का एक भी नेता फसलें देखने खेतों में नहीं पहुंचा और सदन का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए कर रहा है.
आदिवासी विकास का मुद्दा:प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की योजनाओं के लिए आने वाली राशि के खर्च की योजना बनाने जिलों में बैठकें ही आयोजित नहीं की जा रही. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में भिंड जिले में अनुसूचित जाति विभाग की एक भी बैठक प्रभारी मंत्री ने नहीं ली है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने भी इसका मुद्दा उठाया. उन्होने कहा कि नर्मदापुरम जिले में इस तरह की कोई कमेटी ही गठित नहीं हुई. पिछले सत्र में गोटेगांव में अनुसूचित जाति का पैसा प्रभारी मंत्री ने दूसरे जिले को दे दिया. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि सभी जिलों में इस तरह की बैठक हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि 4 साल में 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी. उस समय तो नेता प्रतिपक्ष मंत्री भी थे लेकिन उस समय कोई काम नहीं किया गया. हम जरूर इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करेंगे.