मुंबई: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत विश्व की आशा और विकास का प्रतीक है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को ‘बॉस’ कहा है. वहीं इतालवी प्रधानमंत्री ने मोदी को दुनिया के सबसे प्रिय नेता करार दिया है. दुनिया के अन्य नेता भी मोदी के नेतृत्व का सम्मान करते हैं. कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है तथा पहले ब्रिटेन में और अब अमेरिका में प्रायोजित कार्यक्रम में (वह) यह व्यक्त कर रही है.’’
गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना का संदर्भ देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं और राहुल गांधी ऐसे कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होते हैं.’’ उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की थी और उन्हें ‘दुनिया का सबसे प्रिय नेता’ करार दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल में नरेंद्र मोदी का उल्लेख ‘द बॉस’ के तौर पर किया था और कहा था कि उनके भारतीय समकक्ष का स्वागत ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से हुआ है, वैसा स्वागत तो अमेरिकी रॉक स्टार ब्रूस स्प्रींगस्टीन का भी तब नहीं हुआ था, जब वह वर्ष 2017 में सिडनी के उसी स्थान पर आए थे. जहां पर मोदी का स्वागत हजारों भारतीयों ने किया. राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत में कुछ लोग हैं जो मानते हैं कि वे ईश्वर से भी अधिक जानते हैं और ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका एक उदाहरण हैं.’’