दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीट बंटवारे पर द्रमुक के साथ कांग्रेस करेगी बातचीत - सीट बंटवारे को लेकर एक खास बैठक

दक्षिण में तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाली है. मौजूदा समय में तमिलनाडु में एनडीए की सरकार है, जो कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की अगुवाई में चल रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, कांग्रेस द्रमुक के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक खास बैठक होने वाली है.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 24, 2021, 1:36 PM IST

नई दिल्ली :तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्रमुक के साथ एक खास बैठक के लिए विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस वार्ता के लिए ओमान चांडी और रणदीप सुरजेवाला को नियुक्त किया है.

पढ़ें-राहुल गांधी ने एलडीएफ सरकार पर साधा निशाना, पीएससी रैंक धारकों के विरोध का जिक्र

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु में द्रमुक के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए ओमान चांडी और रणदीप सुरजेवाला को नियुक्त किया है. वहीं, नेता आज इसी बातचीत के लिए चेन्नई पहुंच रहे हैं. कल सुबह डीएमके के साथ बैठक होगी. उससे पहले, नेता चेन्नई में पार्टी नेताओं से मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details