नई दिल्ली: सरकार का विरोध और किसानों के समर्थन में कांग्रेस सोमवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैंपेने #SpeakUpForFarmers की शुरुआत करेगी. कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया कि हमारे अन्नदाता के जीवन और आजीविका के लिए इस लड़ाई में हम तब तक पीछे नहीं जाएंगे जबतक मोदी सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती.
किसानों के समर्थन मे कांग्रेस चलाएगी कैंपेन - किसानों के समर्थन में कांग्रेस
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस सोमवार को सुबह 10 बजे ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत करेगी.
कांग्रेस चलाएगी कैंपेन
बता दें कि पिछले चार दिनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की थी, जिसे किसानों के ठुकरा दिया था.