नई दिल्ली :आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनावी टिकट देने का फैसला किया है. उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. यह फॉर्मूला पहले से ही पंजाब में लागू किया जा चुका है.
पंजाब के बाद उत्तराखंड में 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लाएगी कांग्रेस
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने एक परिवार के केवल एक सदस्य को चुनावी टिकट देने का फैसला किया है.
कांग्रेस
स्क्रीनिंग कमेटी ने बैठक में सभी 70 सीटों पर चर्चा की, जिसमें राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने वाले पर्यवेक्षकों और प्रभारी पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न नेताओं से भी सुझाव लिए गए.
पढ़ें :-कांग्रेस पंजाब में 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लागू करेगी