दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पंजाब में 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लागू करेगी - वंशवाद की राजनीति

कांग्रेस पार्टी (Congress) पर आए दिन वंशवाद की राजनीति (dynastic politics) करने का आरोप लगते रहते हैं. इन आरोपों के बीच पार्टी अब पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार चयन के लिए अलग फार्मूला तैयार किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर गठित चुनाव प्रचार समिति की आज 15 GRG दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होकर समिति के सभी सदस्यों के साथ आगामी रणनीति पर मंथन किया. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस पंजाब
कांग्रेस पंजाब

By

Published : Dec 23, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 8:13 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी पंजाब (Congress in Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया के दौरान पंजाब में 'एक परिवार, एक टिकट' के फॉर्मूले (One family, one ticket formula) को लागू करने का फैसला किया है. नई दिल्ली में कांग्रेस वार रूम में बुधवार को हुई पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान यह बड़ा फैसला लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन (Screening Committee Chairman Ajay Maken) ने की. उनके साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ भी मौजूद थे.

हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगली बैठक में 117 सीटों पर चर्चा और उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अहम फैसला लिया गया है. 'एक परिवार से एक ही सदस्य' को टिकट दिया जाएगा. इस बीच, माकन ने कहा कि सभी के साथ विचार-विमर्श के बाद नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा और जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी

इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रचार समिति (Punjab Congress Campaign Committee) की बैठक भी हुई जिसमें राज्य के विभिन्न सांसदों ने समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Chairman Sunil Jakhar) को अपने सुझाव दिए. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही स्टार प्रचारकों की पहली सूची जारी करेगी. पार्टी पंजाब में अपने अभियान की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्य में रैलियों से करेगी.

Last Updated : Dec 23, 2021, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details