दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में नए CWC का चुनाव - Congress session in Raipur

Congress session in Raipur दिल्ली में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रायपुर में पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. बड़ी जिम्मेदारी है साथ ही बड़े सौभाग्य की बात है. एआईसीसी अधिवेशन का डेट तय करेगी.

Delhi CWC meeting
रायपुर कांग्रेस अधिवेशन

By

Published : Dec 5, 2022, 9:49 AM IST

रायपुर: दिल्ली में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक (Delhi CWC meeting) में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम रायपुर (CM Bhupesh Baghel returned Raipur from Delhi) पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. सीएम भूपेश बघेल ने बताया " CWC की बैठक में कांग्रेस के अगले महाधिवेशन का आयोजन रायपुर में किये जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी की सहमति मिली है." इसी के साथ सीएम ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का दावा किया. कार्यकर्ताओं के खराब परफॉर्मेंस पर खड़गे के बयान का भी समर्थन किया है. Raipur latest news

रायपुर में होगा कांग्रेस का महाधिवेशन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई. इसमें सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में दो एजेंडे थे. एक भारत जोड़ो यात्रा का जितना रास्ता अभी तय हुआ है, उस पर और आगे किस तरह से रास्ता तय करना है, उस पर चर्चा हुई. दूसरा एजेंडा था, अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महाधिवेशन होता है. महाधिवेशन के लिए स्थान और समय दोनों तय किए जाते हैं. उसमें मैंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिवेशन करवाने का प्रस्ताव (Congress convention held in Raipur) रखा, जिसे सभी ने स्वीकार किया और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अनुमति दी है. छत्तीसगढ़ में पहली बार अधिवेशन की अनुमति मिली है. यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. एआईसीसी अधिवेशन का डेट तय करेगी."

यह भी पढ़ें:कौशल्या मंदिर का नारियल लेने से कृषि मंत्री का इनकार, संविदाकर्मियों को कहा समय लेकर आना मंत्रालय


"पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "हमारे साथियों ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए पूरी ताकत से मेहनत किया है. सरकार की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच गए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे. पिछला चारों उपचुनाव हम जीते हैं और यह भी हम जीतेंगे."

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की होगी शुरुआत: "हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. अभी जो भारत जोड़ो यात्रा हो रही है, उसके साथ साथ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में हर प्रदेश, हर ब्लॉक में इसका आयोजन होगा."

खराब परफॉर्मेंस पर खड़गे के बयान का किया समर्थन:"मल्लिकार्जुन खड़गे के नए लोगों को जिम्मेदारी देने के सवाल पर बघेल ने कहा " अच्छी बात है, पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए और जो परफॉर्मेंस नहीं दे रहे हैं, दूसरे को मौका मिलना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details