नई दिल्ली: पीएम मोदी ने भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के नाम संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि संकट गहराता जा रहा है. हम लगातार कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.
वहीं, इस पीएम के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के भाषण सिर्फ खोखले शब्द हैं. देश में हालात बहुत खराब हैं. कांग्रेस के सीनियर लीडर राशिद अल्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से पूरे देश को निराश किया है. आज, उनके पास वे शब्द भी नहीं थे जिससे देश की जनता को सांत्वना मिले.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है. सारी जिम्मेदारी राज्यों और लोगों की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीवी के माध्यम से राज्यों और उनके मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कोविड टीके पर कोई भी बयान नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि जनता को टीका कब उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और दवाओं की कमी है. यह कमी कब पूरी होगी. राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कोरोना संकट से निपटने में कब सक्षम होगी.