रायपुर:रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस अधिवेशन शुरू हो रहा है, लेकिन इस अधिवेशन को लेकर राजनीति गुरुवार से ही गर्मा गई है. दिल्ली से रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने पर हंगामा बरपा है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. रायपुर अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन को नहीं होने देने की कोशिश की गई है, लेकिन जनता मजबूत है. छत्तीसगढ़ की जनता और चीफ मिनिस्टर, कांग्रेस अध्यक्ष और तमाम उनके साथी मिनिस्टर्स सभी लोग एक होकर सरकार का भी मुकाबला कर रहे हैं और ये हमारा प्लेनरी सेशन यशस्वी बनाने के लिए पूरा पूरा काम कर रहे हैं.''
कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला: रायपुर कांग्रेस अधिवेशन से पहले गुरुवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ में हमारे बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ईडी के छापे हुए. यह प्रयास किया गया कि हमारे अधिवेशन को डिरेल करने का प्रयास किया गया. इसी कड़ी में मोदी सरकार की प्रतिशोध, धमकी और उत्पीड़न की राजनीति की नई मिसाल दिखी. पवन खेड़ा पर तीन एफआईआर दर्ज किए गए.''
जयराम रमेश ने कहा, "टाइगर जिंदा है": जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''बीजेपी को किसी नेता को गिरफ्तार करने की जरूरत पड़ती है तो असम के मुख्यमंत्री सक्रिय हो जाते हैं. जिग्नेश मेवानी पर भी एफआईआर दर्ज हुआ था. अब पवन खेड़ा के साथ ऐसा हुआ है. हमारी न्यायपालिका ने पवन खेड़ा को राहत दी है. न्यायपालिका अभी भी एक ज्योति बनी हुई है. टाइगर जिंदा है. सुप्रीम कोर्ट अब भी जिंदा है. हालांकि न्यायपालिका को धमकी देने में लोग लगे हैं. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष न्यायपालिका जरूरी है. इसका हमें आज सबूत मिला.''