दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pawan Khera controversy: कांग्रेस अधिवेशन को डिरेल करने की कोशिश, "टाइगर अभी जिंदा है"

Raipur Congress session रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी से बवाल मचा है. रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि ''हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हमारे मुंह को बंद करने की कोशिश की जा रही है. धमकी दी जा रही है. जब पार्लियामेंट में बोलते हैं तो शांत किया जाता है. पार्लियामेंट के बाहर बोलते हैं तो एफआईआर दर्ज किया जाता है. हम घबराने वाले नहीं हैं. हम और मजबूत होंगे. सशक्त होंगे.''

Pawan Kheda controversy
पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी

By

Published : Feb 23, 2023, 6:22 PM IST

खड़गे ने भाजपा पर कांग्रेस अधिवेशन को रोकने का लगाया आरोप

रायपुर:रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस अधिवेशन शुरू हो रहा है, लेकिन इस अधिवेशन को लेकर राजनीति गुरुवार से ही गर्मा गई है. दिल्ली से रायपुर आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने पर हंगामा बरपा है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. रायपुर अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन को नहीं होने देने की कोशिश की गई है, लेकिन जनता मजबूत है. छत्तीसगढ़ की जनता और चीफ मिनिस्टर, कांग्रेस अध्यक्ष और तमाम उनके साथी मिनिस्टर्स सभी लोग एक होकर सरकार का भी मुकाबला कर रहे हैं और ये हमारा प्लेनरी सेशन यशस्वी बनाने के लिए पूरा पूरा काम कर रहे हैं.''

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला: रायपुर कांग्रेस अधिवेशन से पहले गुरुवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ में हमारे बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ईडी के छापे हुए. यह प्रयास किया गया कि हमारे अधिवेशन को डिरेल करने का प्रयास किया गया. इसी कड़ी में मोदी सरकार की प्रतिशोध, धमकी और उत्पीड़न की राजनीति की नई मिसाल दिखी. पवन खेड़ा पर तीन एफआईआर दर्ज किए गए.''

जयराम रमेश ने कहा, "टाइगर जिंदा है": जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''बीजेपी को किसी नेता को गिरफ्तार करने की जरूरत पड़ती है तो असम के मुख्यमंत्री सक्रिय हो जाते हैं. जिग्नेश मेवानी पर भी एफआईआर दर्ज हुआ था. अब पवन खेड़ा के साथ ऐसा हुआ है. हमारी न्यायपालिका ने पवन खेड़ा को राहत दी है. न्यायपालिका अभी भी एक ज्योति बनी हुई है. टाइगर जिंदा है. सुप्रीम कोर्ट अब भी जिंदा है. हालांकि न्यायपालिका को धमकी देने में लोग लगे हैं. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष न्यायपालिका जरूरी है. इसका हमें आज सबूत मिला.''

यह भी पढ़ें:Supreme Court On Pawan Khera: सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को मिली राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

खतरे में है स्वतंत्रता: जयराम रमेश के मुताबिक ''आज हमारे देश में न सिर्फ वाक स्वतंत्रता बल्कि वाक स्वतंत्रता के बाद की स्वतंत्रता भी खतरे में है. हमारे महाधिवेशन को नुकसान पहुंचाने, डिरेल करने और बदनाम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रयास किया गया. एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बैठने के बाद प्लेन से उतारा गया. हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हमें राहत मिली. हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं.''

अडाणी मामले में सरकार को घेरा: जयराम रमेश ने कहा कि ''हमने मोदी सरकार से अडानी घोटाले से जुड़े 45 दिन सवाल पूछे हैं. 15 दिन में सवाल पूछे गये हैं. हम अडाणी के हैं कौन का अगला सवाल सोमवार को पूछेंगे. इसमें सरकार बुरी तरह फंसी है. खुद प्रधानमंत्री की भूमिका है. सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्थाओं को धमकी देकर अडाणी की कंपनी में निवेश करने का आर्डर दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details